सातवें दिन बीआरओ हुआ गंगोत्री हाईवे खोलने में कामयाब

गुुरुवार को सातवें दिन गंगोत्री हाईवे सुचारू करने में बीआरओ कामयाब हो गया। भूस्खलन का सिलसिला थमने पर हाईवे पर जमा मलबा हटाकर यातायात बहाल किया।


धरासू में भारी भूस्खलन से अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे पर छठे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो पाया था। बीआरओ ने इस हिस्से में वैकल्पिक सड़क तैयार कर यहां फंसे वाहनों को पास कराया था। वैकल्पिक सड़क को सभी वाहनों की आवाजाही लायक तैयार किया जा रहा था।

बीते शुक्रवार को धरासू के पास भारी भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया था। हाईवे अवरुद्ध होने से जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन प्रभावित होने पर बीआरओ ने यहां एबीसीआई कंपनी के माध्यम से वैकल्पिक सड़क तैयार कराई।

धरासू थाने के पास से गंगा भागीरथी में ह्यूम पाइप डालकर पावर हाउस रोड तक चार सौ मीटर लंबी वैकल्पिक सड़क बुधवार को तैयार हुई। वैकल्पिक सड़क से बीते छह दिनों से फंसे लोडेड ट्रक पार कराए गए।