आशा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन ने कोरोना महामारी के समय स्वास्थ्य सेवाओं में लगी आशा कार्यकर्ताओं के सुरक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।


ज्ञापन में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने बताया कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी बनी हुई आशा कार्यकर्ती लॉकडाउन में भी अपने फील्ड में स्वास्थ्य सेवा का कार्य कर रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को कोरोना वायरस से बचाव कैसे किया जाए, यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है उसके चेकअप के लिए अस्पताल ले जाना आदि कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। यह सारे कार्य आशा वर्कर विभाग के निर्देशानुसार कर रही हैं, लेकिन आशा वर्कर की सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है।

इनको मास्क, सैनिटाइजर तथा दस्ताने अन्य कोई भी बचाव संबंधी उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं। इसलिए यूनियन मांग करती है कि इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आशाओं को मास्क सैनिटाइजर , दस्ताने तथा बचाव संबंधी उपकरण मुहैया कराई जाएं। हालांकि, विभाग ने संज्ञान लेते हुए उन्हें सैनिटाइजर दे दिए हैं।